Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली- जिले की तेजतर्रार डीएम ईशा दुहन का हुआ तबादला, निखिल टीकाराम...

चंदौली- जिले की तेजतर्रार डीएम ईशा दुहन का हुआ तबादला, निखिल टीकाराम होंगे चंदौली के नए डीएम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-शासन द्वारा देर रात 1 दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों का तबादला किया गया। जिसमें कि कई जनपद के जिलाधिकारियों का फेरबदल करने के साथ ही कई आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए।

उसी क्रम में शासन द्वारा चंदौली जनपद की तेज तर्रार डीएम ईशा दुहन का भी तबादला कर दिया गया। और वही अब चंदौली के नवागत डीएम निखिल टीकाराम होंगे। आपको बताते चलें कि निखिल टीकाराम 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आगरा, हापुड़ सहित कई जनपदों में इसके पहले जिला अधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें