चकिया- भारी बारिश के बीच कजरी महोत्सव में गायिका सानिया मंसूर ने बांधा समां,झूठ उठे श्रोता, जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने भी बजाई ताली

पारम्परिक कजरी महोत्सव में उपस्थित विधायक कैलाश आचार्य व एसडीएम कुंदन राज कपूर सहित जनप्रतिनिधि।

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया – स्थानीय उपजिलाधिकारी आवास परिसर में विगत 110 वर्ष से भगवान श्री कृष्ण की बरही एवं बाबा बनवारी दास व बाबा लतीफशाह मेले के उपलक्ष्य में चली आ रही परंपरा के अनुसार आदर्श नगर पंचायत द्वारा आयोजित पारंपरिक कजरी महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक कैलाश आचार्य व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया‌।जिसके‌ बाद कार्यक्रम में गायक मंगला सिंह चौहान ने मुख्य रूप से स्वागत गीत व सरस्वती वंदना गाकर शुरूआत किया‌।

कार्यक्रम में विधायक कैलाश आचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते नगर पंचायत के सभासदगण।

वहीं कार्यक्रम में युवा गायिका
सानिया मंसूर ने कान्हा फिर से आवा ना विषय गीत पर अपनी प्रस्तुति कर भारी बारिश के बीच ऐसा समां बांध दिया कि लोग जाने की बजाय रूक गये।और गीत पर खूब झूम उठे।और वहीं विधायक कैलाश आचार्य सहित जनप्रतिनिधियों व उपस्थित अधिकारियों ने भी खूब तालियां बजाईं,और जमकर सराहना की। वहीं लगातार कार्यक्रम में गायक अपनी प्रस्तुति करते रहे।और श्रोताओं को लुभाते रहे। वहीं कार्यक्रम में नगर पंचायत की ओर से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

अपने स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित नगर पंचायत के सभासदगण।

वहीं विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि पारम्परिक कजरी महोत्सव में लोग बारिश के बाद भी खूब मन से सुन रहे हैं।और गायक भी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरानी परंपरा कभी टूटनी नहीं चाहिए।और हमेशा चलते रहना चाहिए।जिससे कि परम्परा की रीति रिवाज बना रहे।और उन्होंने ऐतिहासिक होने वाले कजरी महोत्सव की सराहना भी किया।खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी रहा।जो रात्रि 12 बजे तक चलेगा।

कजरी महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य व एसडीएम कुंदन राज कपूर के साथ मौजूद सभासद।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ कुंदन गौंड, विधायक प्रतिनिधि डॉ केशवमूर्ति पटेल, संतोष सिंह राठौर,के अलावा सभासद गणों में बादल सोनकर, तहसीन खान,केशरी नंदन,रवि गुप्ता,मीना विश्वकर्मा, उमेश चौहान,विजय वर्मा, ज्योति गुप्ता, कमलेश यादव,राधा देवी मोदनवाल,आशु गुप्ता,विजय विश्वकर्मा व परितोष गुप्ता व निर्णायक मंडल में मुसे मुहम्मद जानी, हरिवंश सिंह बवाल,व स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र लाल श्रीवास्तव व आशु मिश्रा पत्रकार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *