Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया क्षेत्र के इस शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड...

चकिया क्षेत्र के इस शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया परचम, रोशन किया नाम

चकिया क्षेत्र के एसआरबीएस महाविद्यालय में सीबीएसई बोर्ड में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के साथ एमडी श्यामजी सिंह व अन्य

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा शुक्रवार की दोपहर 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें कि जनपद के विभिन्न सीबीएससी पैटर्न पर आधारित होकर संचालित होने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अच्छे प्रतिशत से परीक्षा पास की। जहां बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों में भी काफी उत्साह देखा गया। उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को अध्यापक अध्यापिका ओं के साथ-साथ परिजनों ने भी मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।

उसी क्रम में चकिया क्षेत्र के विजय पुरवा गांव स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्था में 4 छात्र छात्राओं ने कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाकर अपना नाम रोशन किया। जहां उनके अच्छे अंक लाने पर संस्थान के एमडी श्यामजी सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देने के साथ ही उन्हें मिठाइयां खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दिया। जिसमें मुख्य रुप से शिवांगी जायसवाल ने 95.80%, अनुज कुमार सिंह ने 92.20%, अनष्वा सिंह ने 91.40%, दीक्षा जायसवाल ने 91% अंक लाकर अपने विद्यालय के साथ-साथ परिजनों व क्षेत्र का भी नाम रोशन किया।

वही एमडी श्यामजी सिंह ने कहा कि यह परिणाम सभी छात्र छात्राओं के मेहनत का फल है। जो कि इतने अच्छे अंक लाकर इन्होंने अपना परचम लहराया है। और इसी के साथ यह शुभकामना है कि मेहनत करके छात्र छात्राएं और आगे बढ़े। और नाम रोशन करते रहे।

इस दौरान प्रधानाध्यापक सहित तमाम अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें