संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
बलुआ-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह अलीनगर के एक गांव में घर के बाहर सो रही दस वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला आया था कि उसी दिन शाम को बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में गंगा किनारे बकरी चरा रही आठ वर्षीय बच्ची का मुंह बंदकर एक युवक झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची एक घंटे तक बेहोश रही। इस घिनौने और शर्मनाक कृत्य की सूचना परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस को दी। बलुआ पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय बालिका गुरुवार की शाम को गंगा किनारे बकरी चरा रही थी। इसी बीच गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा और बच्ची का मुंह दबाकर गंगा की तरी में झाड़ी के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। करीब एक घंटे बेहोश रहने के बाद जब बच्ची को होश आया तो आप बीती परिजनों को बताई। परिजनों ने चौकी इंचार्ज अनिल यादव को प्रारंभिक सूचना दिया । शुक्रवार की सुबह परिजनों ने बलुआ थाने में तहरीर दिया। इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज अनिल यादव का कहना है कि तहरीर मिली है। लड़की का मेडिकल मुआयना कराकर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।