Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- अच्छी छवि और अपने कार्यों से जनता के दिलों पर राज...

चकिया- अच्छी छवि और अपने कार्यों से जनता के दिलों पर राज करने वाली तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा का गैर जनपद हुआ तबादला,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कुछ लोग होते हैं जिससे हर कोई प्यार करता है, वही लोगों के दिलों पर राज करता है यह कहावत चकिया तहसील की तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा पर सटीक बैठती है। क्योंकि उनके कारनामे ही कुछ ऐसे हैं कि उनके कार्यों, बातचीत और व्यवहार के लोग दीवाने भी हैं। वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारियों के लिए काल भी हैं। अतिक्रमण कारी ऐसे तहसीलदार को देखकर थर्र थर्र कांपते हैं। वहीं फरियादियों और आम जनता से श्रीमती मिश्रा का एक लगाव ही ऐसा है कि लोग जिस उम्मीदों के साथ इनके यहां फरियाद लगाने आते हैं। वैसे ही तहसीलदार वंदना मिश्रा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्हें न्याय दिलाने का काम करती हैं।

वैसे तो आपने तमाम अफसरों के बारे में सुना होगा, देखा होगा, उसी बीच अपने काम के दम पर चकिया तहसील के साथ-साथ विभिन्न तहसीलों में कार्यरत रह चुकी तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा ने काफी कम समय में ही लोगों के दिलों पर राज कर लिया। हालांकि शासन द्वारा कई दर्जन तहसीलदारों का कार्य क्षेत्र में बदला और गैर जनपद में तबादला कर दिया गया जिसमें वंदना मिश्रा का भी नाम शामिल रहा और इन्हें चंदौली से बस्ती जिले में भेजा गया। हालांकि अपनी प्रभावी कार्यशैली के चलते वह जनता के बीच कुछ ऐसे लोकप्रिय हो गईं कि उनके तबादले की खबर सुनकर क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ इनसे न्याय की उम्मीद रखने वाले फरियादियों और इनको चाहने वाले लोगों में मायूसी छा गई।

आपको बताते चलें कि तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा खासतौर से अपने काम करने के तौर तरीके, नियम और संयम के चलते क्षेत्र में काफी चर्चित हो गई थी। भ्रष्टाचार के प्रति कड़े तेवर और अतिक्रमणकारियों के लिए काल साबित होना, तथा बिना दबाव के किसी निपटाने की प्रक्रिया ने जनता के बीच उनकी ईमानदार अधिकारी की छवि बना दी। चकिया तहसील में उनके कार्यकाल में तेजी से लोगों की शिकायतों का निस्तारण होने लगा था। लेकिन अचानक रविवार को शासन द्वारा उनका तबादला बस्ती जनपद में हो जाने से उनके जानने और उनसे न्याय की उम्मीद लगाने वालों के चेहरे पर काफी मायूसी देखी गई। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।

आप तो बताते चलें कि डॉ वंदना मिश्रा एक ऐसी छवि की तहसीलदार थे जिनका व्यवहार फरियादियों के प्रति अच्छा था।और इनकी छवि जनपद में एक अच्छे तहसीलदार के रूप में थी। जनपद में जहां-जहां इन्होंने तहसीलदार का कार्यभार संभाला। वहां लोगों ने इनके कार्यों को देखते हुए काफी सराहना की। और लोगों को यह उम्मीद रहती है कि ऐसे अधिकारी के पास पहुंचने पर उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें