चकिया – विधायक व चेयरमैन ने चंद्रप्रभा बांध के मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण,कार्यों के तेजी लाने के दिए निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया – चंद्रप्रभा बांध के मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। ताकि बारिश से पहले इसे पूरा कराया जा सके। जिससे किसानों को समय पर पानी के लिए परेशानी न हो। इस क्रम में गुरुवार को विधायक कैलाश खरवार और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बांध पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि बांध के दो सुलूस गेटों का नया निर्माण बांध को नए सिरे से मजबूती मिलेगी और किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान होगा।

चंद्रप्रभा बांध का गेट पिछली बरसात से ही क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके परिणाम स्वरूप बांध के निचले लेवल तक का पानी नदी में बह गया। विधायक कैलाश आचार्य के सफल प्रयास से बांध के जर्जर सुलुस गेट की मरम्मत और हो रहे रिसाव को बंद कराने के अलावा उसके पुनरोद्धार के लिए शासन ने 12.6 करोड़, 58 हजार रुपए की धनराशि शासन से स्वीकृत हुई थी। जिसके सापेक्ष प्रथम चरण के कार्य को पूर्ण कराने के लिए तीन करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है। जिसमें फिलहाल मैकेनिकल डिविजन बरेली को दिये गये 50 लाख रुपए की धनराशि से लगभग 70 वर्ष पुराने लगे 2 सुलूस गेट को बदलने, बांध की दीवारों की पैचिंग करने के साथ ही ग्राउटिंग,रेलिंग नर्मिाण, छलके की मरम्मत सहित तमाम कार्य किए जा रहे हैं। 70 फीट और 90 फीट पर लगे पुराने क्षतिग्रस्त सुलूस गेट को निकालकर नया रोलर केस और नये गेट को लगाने का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *