संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चंदौली- लड़की को अगवा करने के मामले में धानापुर व धीना पुलिस की ओर से पीड़ित पिता को थाने पर दौड़ाना भारी पड़ गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई और धीना व धानापुर थाना प्रभारियों निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिता ने शिकायती पत्र दिया कि उसकी लड़की कोई लड़का भगा ले गया है। पीड़ित धीना इंस्पेक्टर के पास शिकायत लेकर गया तो उसे उसका घर धानापुर थाना में होने की बात कहकर लौटा दिया गया। धानापुर में गया तो घटना स्थल धीना क्षेत्र में होने की बात कहकर लौटा दिया गया।
पीड़ित पिता दोनों थानों के चक्कर लगाता रहा। इस दौरान उसके बेटे का सड़क दुर्घटना में पैर टूट हो गया। वह वाराणसी भर्ती रहा। एक माह बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने उसकी शिकायत की जांच कराई। पिता को दौड़ाने का आरोप सही पाया गया। इस पर उन्होंने धीना व धानापुर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर धानापुर में जलीलपुर चौकी इंचार्ज रहे प्रशांत सिंह व धीना में अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर अतुल कुमार को भेजा गया है।
चकिया सीओ बने आशुतोष तिवारी
चंदौली। चकिया सीओ रघुराज वाराणसी के जी-20 ड्यूटी में चले गए है। जबकि नौगढ़ सीओ व्यक्तिगत कार्य से बाहर है। ऐसे में एसपी ने रिक्ति को भरने के लिए आशुतोष तिवारी को चकिया भेजा है। इसके साथ ही सकलडीहा इंस्पेक्टर विमलेश मौर्य जो पिछले छह माह से इंचार्ज थाना प्रभारी चल रहे थे। सकलडीहा कोतवाली का स्थाई प्रभारी बना दिया गया।