Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
Homeसकलडीहाचंदौली-जनपद के इस तहसील परिसर में एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल...

चंदौली-जनपद के इस तहसील परिसर में एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जिले के सकलडीहा तहसील सभागार में मंगलवार को एक महिला लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने ₹5000 घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला लेखपाल को जेल भेज दिया। लेखपाल द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के नाम पर पीड़ित से पैसे मांगने गए थे। इसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से मामले की शिकायत की थी। इसके बाद में कार्रवाई हुई है। हालांकि तहसील में मजा लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है।

आपको बताते चलें कि सकलडीहा तहसील क्षेत्र के सराय पकवान व साई गांव क्षेत्र में तैनात लेखपाल श्वेता तिवारी ने गांव के एक गोंड जाति के व्यक्ति का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर उससे धन की मांग की थी। पीड़ित द्वारा पैसे लेकर मंगलवार को तहसील में बुलाया गया था। हालांकि पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन की टीम से किया गया। इस मामले को लेकर एंटी करप्शन की टीम ने 4 सदस्य टीम को गठित कर महिला लेखपाल पर कार्रवाई करने को लेकर सक्रिय हो गई। जिसके बाद एंटी करप्शन के 4 सदस्य टीम पहले से तहसील में मौजूद थी और पीड़ित के पैसे देने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। और सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के साथी आरोपी लेखपाल श्वेता तिवारी को जेल भेज दिया गया है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें