Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़वाराणसी-एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, निकाय चुनाव को लेकर...

वाराणसी-एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

संवाददाता- आरती सेठ

वाराणसी-नगर निकाय चुनाव को लेकर यूपी सरकार पूरी तरीके से जी जान लगाकर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। जहां आगामी 4 मई को होने वाले प्रथम चरण के निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और कई दिग्गज नेता शामिल हैं। जिसके बाद से लगातार सीएम योगी और यूपी के विभिन्न जनपदों में भ्रमण करना शुरू कर दिया हैं।

उसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रविवार की दोपहर बाद वाराणसी स्थित एयरपोर्ट पहुंचे। जहां हेलीपैड से सड़क मार्ग से होते हुए सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पर पहुंचकर आरती,पूजन करने के साथ ही बाबा का आशीर्वाद लिया। उसके बाद सीधा उनका काफिला विश्वनाथ मंदिर से रोहनिया की तरफ चला और वह भाजपा के रोहनिया स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचे। जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक किया। और लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने वार्ड में जाकर घर-घर जाकर भाजपा की गतिविधियों को बताएं और इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने और वोट करने की अपील करें।

वाराणसी में रोहनिया स्थित कार्यालय की तरफ जाता हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव की तिथि अब काफी नजदीक आ गई है। और बहुत ही कम समय बचे हुए हैं। बचे हुए समय में कार्यकर्ता पूरे तन मन और धन के साथ जोर शोर से लग जाएं। उन्होंने कहा कि सभी पन्ना प्रमुख और बूथ प्रभारी अपने अपने वार्ड में नजर रखें। और लोगों से अधिक से अधिक जनसमर्थन जुटाने की अपील करें। जिससे बीजेपी के प्रत्येक प्रत्याशी को जीत हासिल हो सके।

इस दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, के साथ-साथ तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम
नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को वाराणसी के एक दूसरी दौरे पर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चाक-चौबंद की गई थी। और कई रूटों को डायवर्जन किया गया था। वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स, पीएसी और सीआरपीएफ तथा यातायात विभाग के जवानों की तैनाती की गई थी। सीएम योगी के वाराणसी में रहने तक पुलिस के जवान पूरी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखे हुए थे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें