चकिया- धूमधाम से मनाया गया ईद उल जुहा का त्योहार,गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- शुक्रवार की शाम ईद के चांद के दीदार के बाद लोगों ने शनिवार को काफी हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ ईद उल फितर यानी मीठी ईद का त्यौहार मनाया गया।शनिवार सुबह चकिया नगर सहित पूरे जिले में ईद की नमाज पढ़ी गई। सुबह से ही बच्चे बूढ़े, जवानों ने नए नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे, नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी।वही सैकड़ों की संख्या में सबसे पहले नगर के ईदगाह परिसर में पहुंचकर में लोगों ने नमाज अदा किया। जहां भाजपा नेता व भाजपा के चैयरमेन प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव सहित कई समाजसेवी भी मौजूद थे,उन्होने भी लोगों को ईद की ढेरों शुभकामनाएं दी और मिल्लत से रहने की बात कही । हिंदू मुस्लिम समुदाय ने मिलकर ईद की एक दूसरे को बधाइयां दी ।

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि ईद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर सहित क्षेत्र के सिकंदरपुर, शिकारगंज, सैदूपुर तथा इलिया के भी सभी मस्जिदों में लोगों ने शांतिपूर्ण नमाज अदा किए। और एक दूसरे को बधाइयां दी। कई मस्जिदों में ईद के मौके पर गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिले।इसके साथ आपको बताते चलें कि ईद को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, विशेषकर धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, संवेदनशील स्थलों पर सीआरपीएफ, पुलिस और पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई थी।

चकिया नगर के बड़ी मस्जिद के मौलाना ने संबोधित करते हुए पूरे देश में अमन चैन बहाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हम लोगों को एकजुट होकर रहने की अपील करता है।और ईद का पर्व हमें एक सूत्र में पिरोने के लिए ही सिखाता है इसलिए हमें भाईचारे का संदेश देते हुए पूरे मुल्क में अमन चैन बनाकर रखना है।भाजपा नेता गौरव श्रीवास्तव ने कहा भाईचारे और एकता का संदेश देने वाला ईद का त्यौहार से हमें सीख लेनी चाहिए। और हिंदू मुस्लिम को एकजुट होकर देश की तरक्की में लगना चाहिए तभी हमारा देश विकासशील देश बनेगा ।

चकिया कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने बताया पूरे नगर में ईद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कहीं भी कोई चूक नहीं हो सकती है।कई पुलिस बलों को एवं अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया ।है जहां संवेदनशील इलाका है वहां विशेष चौकसी रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *