Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया-500 करोड़ रुपए की लागत से पीडीडीयू नगर से चकिया तक बनेगी...

चकिया-500 करोड़ रुपए की लागत से पीडीडीयू नगर से चकिया तक बनेगी फोरलेन सड़क, ट्रैफिक सर्वे का काम पूरा, पेड़ों की कटाई के लिए शुरू हुई गणना

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- जिले में पक्के पुलों, अंडरपास के साथ ही सड़कों का भी कायाकल्प तेजी से हो रहा है।

पड़ाव से लेकर पीडीडीयू नगर तक जहां सिक्स लेन सड़क का निर्माण चल रहा है, वहीं पीडीडीयू नगर के हाईवे स्थित गोधना तिराहे से चकिया तक भी सड़क को फोरलेन बनाने की कवायद तेज हो गई है। ट्रैफिक सर्वे का काम पूरा होने के साथ ही पेड़ों की गणना भी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव भी बनाना शुरू कर दिया है। इसे जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल सड़क के फोर लेन बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण पर तकरीबन पांच सौ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बीते दिनों जनपद मुख्यालय पर उद्घाटन समारोह में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में विधायक कैलाश आचार्य ने चकिया को फोरलेन से जोड़ने की मांग की थी। इसके अलावा चकिया क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें भी चकिया में विकास के लिए फोरलेन से जोड़ने के बाबत पत्राचार किया था। शासन ने विधायक की पहल को अमलीजामा पहनाते हुए निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग चंदौली से आगणन सहित प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव भेजने की तैयारी के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग द्वारा ट्रैफिक सर्वे कराने के बाद आगणन का कार्य आरंभ कर दिया है। चकिया क्षेत्र के सलया ताल के पास पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुचित पटेल वन विभाग के अधिकारियों के साथ पेड़ों की कटाई के लिए उनकी गणना कर चिह्नित कराने का काम तेज कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि गोधना मोड़ से बबुरी, सिकन्दरपुर चकिया होते हुए मुरारपुर तिराहे तक फोरलेन बनाने की योजना पर काम हो रहा है। बताया प्रभावित जमीन का मूल्यांकन राजस्व विभाग, भवनों का मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी, विद्युत पोलों को स्थानांतरित करने को बिजली विभाग और पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग द्वारा आगणन तैयार किया जा रहा है।

इन सड़कों का भी होगा कायाकल्प
अवर अभियंता इंजीनियर सूचित पटेल ने बताया फोरलेन के अलावा चकिया तहसील क्षेत्र के सैदूपुर लेहरा शाखा से पहाड़पुर मार्ग इसकी चौड़ाई 3.75 मीटर थी उसे बढ़ाकर 5.30 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा सोनहुल से भीषमपुर शेरवा मार्ग इसकी चौड़ाई पूर्व में साढ़े 5 मीटर थी उसे अब 7 मीटर किया जाएगा। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से लोगों को राहत मिलेगी।

इस संबंध में चंदौली के पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन डीपी सिंह ने बताया कि पीडीडीयू नगर के गोधना तिराहे से चकिया तक फोर लेन सड़क बनाने की तैयारी तेजी से चल रही है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे शासन को भेज दिया जाएगा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें