चंदौली- डीएम ईशा दुहन का जन्मदिन आज,सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता,

जिला संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली – जनपद की तेजतर्रार, गुंडे और माफियाओं पर कहर बनकर टूटने वाली तथा गरीबों के दर्द को समझने वाली गरीबों की मसीहा और जनपद के विकास की गति को अग्रसर आगे बढ़ाने वाली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन का आज जन्मदिन है। जहां सुबह से ही सोशल मीडिया के जरिए तमाम लोगों का डीएम को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। और लोग जिलाधिकारी के हमेशा उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु तथा सुख समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

वही इसके साथ ही अगर देखा जाए तो फेसबुक तथा व्हाट्सएप पेज के माध्यम से लोग जिलाधिकारी के बर्थडे पर काफी विश कर रहे हैं।और उनके द्वारा जनपद में अब तक किए गए विभिन्न अच्छे काम की लोग जमकर खूब सराहना भी कर रहे हैैं। आपको बताते चलें कि डीएम ईशा बचपन से ही काफी पढ़ने में होनहार और एक मिलनसार थी।और आईएएस बनने के बाद इन्होंने नौकरी के साथ परिवार की भी जिम्मेदारियां संभालना शुरू किया। और जब इन्होंने एक अधिकारी के रूप में नौकरी करना शुरू किया तो इनके अंदर परिवार से मिला संस्कार नजर आने लगा। जिससे इनके कार्यालय कुर्सी तक अपनी फरियाद लेकर पहुंचने वाले फरियादियों की नजर में ईशा के अंदर एक अच्छा व्यवहार, मृदुभाषी,और सक्रियता नजर आने लगी।

लेकिन वहीं अगर वर्तमान समय की बात करें तो चंदौली जनपद में डीएम के पद पर तैनात ईशा दुहन द्वारा जनपद के विकास की गति को काफी तेज किया जा रहा है।जिससे कि यहां रोजगार की गति को और बढ़ावा मिलने के साथ ही हर एक क्षेत्र को काफी डेवलपमेंट किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *