चंदौली- जिले में गोली मारकर दवा व्यापारी की बदमाशों ने की हत्या,गुस्साए व्यापारियों ने nh2 किया जाम, घटनास्थल पर पहुंचे डीएम-एसपी,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- सदर कोतवाली क्षेत्र के हथियानी गांव के समीप हथियारों से लैस हौसला बुलंद बदमाशों ने एक मेडिकल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तत्काल युवक को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर दर्जनों व्यापारी जिला अस्पताल पहुंच गए और पहला मचाते हुए हाईवे जाम कर दिया।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हथियानी गांव में धीरज गुप्ता नामक मेडिकल स्टोर संचालक शनिवार की देर शाम अपनी मेडिकल स्टोर की दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी असलहे से लैस होकर शातिर बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र के पीपरपतिया पुल के पास उनका बैग छीन कर हाथापाई करने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। और जैसे ही इसकी जानकारी व्यापारियों को लगी दर्जनों की संख्या में व्यापारी पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। जहां घटना के बाद मौके पर डीएम ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। जहां लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन आक्रोशित व्यापारी बिल्कुल भी प्रशासन की बातों को मानने को तैयार नहीं थे। खबर लिखे जाने तक मामला शांत नहीं हो सका था घटनास्थल पर डीएम एसपी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *