संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
पीलीभीत- टाइगर को जंगल के सबसे खूंखार शिकारियों में से एक माना जाता है, जिसकी ताकत के आगे कभी-कभार हाथी जैसे दमदार जानवर भी कमजोर पड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर बाघ के बहुत से वीडियो देखे होंगे। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर टाइगर का एक ऐसा क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का है, जहां एक बाघ गांव में घुस आया और दीवार पर डेरा जमा लिया।
जब इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ तो पब्लिक दंग रह गई। हालांकि, रेस्क्यू टीम ने अपना कामा चालू कर दिया। फिलहाल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस बाघ के तमाम वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ क्लिप IFS अधिकारी ने भी साझा किए और बाघ से ज्यादा लोगों की भीड़ को कंट्रोल करना चुनौतिपूर्ण बताया।
क्या है मामला?
रिपोर्ट के अनुसार, यह चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना इलाके की है। जहां रात के समय एक बाध जंगल से निकल कर गांव में घुस गया और एक किसान के घर की दीवार पर कब्जा जमा लिया। जल्द ही गांव में बाघ के होने की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को देखकर भी टाइगर घबराया नहीं बल्कि बिंदास दीवार पर लेटा धूप सेंकता रहा। कुछ देर बाद खड़ा हो गया और दीवार पर ही चहल कदमी करने लगा।
बाघ के आस-पास बनाया गया सुरक्षा घेरा
बताया जा रहा है कि बाघ पिछले कई घंटों से दीवार पर ही बैठा रहा। बाघ को देखने के लिए आसपास के इलाके से लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और दीवार के चारों ओर बड़े-बड़े नेट, रस्सी आदि लगा दिए दी, ताकि बाघ किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सके। हुआ यूं कि पीलीभीत के कलीनगर में देर रात लोगों ने देखा कि टाइगर एक घर के दीवार पर बैठा हुआ है। पिछले कई घंटों से बाघ इसी दीवार पर घूम बैठा आराम फरमा रहा था।
पब्लिक को कंट्रोल करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – दीवार पर टाइगर। जी हां, यह सच है। इस परिस्थिति में सबसे ज्यादा चुनौतिपूर्ण है लोगों को कंट्रोल करना, टाइगर को नहीं। यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पास की है। वहीं इस मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी राय रख रहे हैं। जहां अधिकतर यूजर्स ने कहा कि सेल्फी के चक्कर में जनता पगला गई है, तो कुछ ने कहा कि वह तो भला हो टाइगर ने रोद्र रूप धारण नहीं किया।