संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया- स्थानीय विकासखंड परिसर में बुधवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें 68 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।सभी जोड़ों का विवाह हिंदू पद्धति से मंत्रोच्चार और विधिविधान से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह व ब्लाक प्रमुख शम्भू नाथ सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस ब्लॉक परिसर में 68 जोड़ों की शादी हुई है। बीजेपी की यह चाहत रही है कि गरीब की हमारी बेटियां जिनकी शादी करने लिए उनके माता-पिता परेशान हो जाते हैं। कर्ज में डूब जाते हैं, जिसको हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे गरीब परिवार के बेटियों की शादि की जिम्मेदारी ली है। उन गरीब बेटियों की शादी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत कराई जा रही।
ब्लाक प्रमुख शम्भूनाथ सिंह यादव ने कहा कि नवविवाहित जोड़े परिवार से मिले संस्कार को अपने जीवन एवं समाज में प्रस्तुत कर एक मिसाल पेश करें। माता-पिता,सास, ससुर का सम्मान करें। कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब तबके के वर-वधू को लाभान्वित कर एक उपहार दिया है।
खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह ने कहा कि प्रदेश के गरीब व्यक्ति जो आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे है और उनकी बेटी की शादी के लिए दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है। ऐसे गरीब व्यक्ति हो अब दूसरे के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस दौरान चैयरमेन गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ कुंदन गौंड,आनंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य दीपक पासवान,एडीओ पंचायत, प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह मुन्ना,हसमतुल्ला,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।