संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया-जनपद में शासन के निर्देशानुसार अधिकारी और कर्मचारी आम जनता के कार्यों तथा अपने विभागीय कार्यों को लेकर काफी सख्त हैं। और समय से कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यों को बखूबी कर रहे हैं। लेकिन वही कुछ अधिकारी और कर्मचारी शासन के निर्देशों को ताक रखते हुए मनमानी करते हैं। ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
बताते चलें कि चकिया तहसील में तैनात मैनपुर क्षेत्र की लेखपाल रितु केसरी द्वारा पिछले दिनों थाना दिवस में अनुपस्थित और विभागीय कार्यों में हुई लापरवाही के साथ-साथ अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के मामले में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने जांच पड़ताल के बाद सोमवार को लेटर जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके बाद कार्यों में लापरवाही बढ़ते जाने पर सस्पेंड होने की खबर के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इसके पूर्व भी लेखपाल रितु केसरी का विभागीय कार्यों को लेकर रवैया सही नहीं रहा है। लगातार उनके अनियमित की शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच रही थीं। इसके बाद अब एसडीएम में एक्शन लेते हुए कार्यवाही की है।
इस संबंध में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही के साथ-साथ अधिकारियों से अभद्रता से बातचीत करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर मानपुर क्षेत्र की लेखपाल रितु केसरी को जांच के बाद सस्पेंड किया गया है। लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्सा नहीं जाएगा।