Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
Homeवाराणसीआईआईटी बीएचयू का 12वां दीक्षांत समारोह: डीआरडीओ के चेयरमैन ने 1660 मेधावी...

आईआईटी बीएचयू का 12वां दीक्षांत समारोह: डीआरडीओ के चेयरमैन ने 1660 मेधावी छात्र-छात्राओं को दी उपाधि

डीआरडीओ चैयरमैन ने आइटिंयसो से कहा आपकी शिक्षा, परिश्रम और लगन देश के तकनीकी विकास में काम आयेगा

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ समीर वी कामत ने 66 विद्यार्थियों को 108 मेडल (106 स्वर्ण एवं दो रजत) और पुरस्कार प्रदान किया

वाराणसी- आईआईटी बीएचयू के 12वें दीक्षांत समारोह में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के चेयरमैन डॉ. समीर वी कामत ने 1660 मेधावियों को उपाधि और मेडल दिए।
पीएचडी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पीएस नारायण गोल्ड मेडल और एमटेक व आईडीडी (इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री) में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएन भार्गव मेडल और नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं, बीटेक में प्रथम स्थान पाने पर राम कुमार गोल्ड मेडल और ओमप्रकाश भंडारी मेडल प्रदान किया गया। बीटेक में राम कुमार गोल्ड मेडल आर्यन जामवाल व ओमप्रकाश भंडारी मेडल श्री चक्रवर्ती, एमटेक में मेहुल शर्मा व आईडीडी में गुंजन सिंह को डीएन भार्गव मेडल और पीएचडी में आकांक्षा गुप्ता को पीएस नारायण मेडल दिया गया। दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा सात मेडल कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र इवुरी हरीश को मिले।वहीं, बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन जामवाल को छह स्वर्ण पदक मिलेंगे।

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में अपने अपने गोल्ड मेडल के साथ छात्र छात्राएं

प्रो. जैन ने बताया कि इस बार संस्थान में सबसे ज्यादा 1660 स्नातकों को उपाधियां दी जा रही हैं। इसमें 954 बीटेक, 247 आईडीडी, 223 एमटेक/एमफार्मा और 44 एमएससी छात्रों को उपाधियां दी गईं। वहीं, 66 मेधावियों को 108 मेडल दिए गए। 192 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी गई। बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिव्यांश चंद्र रॉय को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शन के लिए राघव सोनी को निदेशक मेडल दिया गया।

दीक्षांत समारोह में 6 छात्रों को 40 मिले गोल्ड मेडल
आईआईटी-बीएचयू के दीक्षांत समारोह में आज 6 छात्रों को कुल 40 गोल्ड मेडल मिले हैं. इन सभी छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है और अब वे यहां से विदाई ले रहे हैं। संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र कुशल टिब्रेवाल को सबसे ज्यादा 7 गोल्ड मेडल और 4 अवॉर्ड मिले।

कुशल को शिक्षा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड प्रेसीडेंट्स मेडल से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के आरएडीएस अभिजीत को कुल 5 गोल्ड मेडल और 3 अवॉर्ड, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्रणव दलाल को 8 मेडल और 1 अवॉर्ड (6 गोल्ड 1 सिल्वर) से नवाजा गया।

सभी क्षेत्रों में पुलकित गुप्ता ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
वहीं, संस्थान में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठनात्मक नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने के लिए पुलकित गुप्ता (डिपार्टमेंट ऑफ मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग) को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल दिया गया। केमिकल इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी से अमितेश पांडा को 5 गोल्ड और 2 पुरस्कार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से समर्थ चौधरी और फार्मास्यूटिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी से अनुश्री शेखावत को 4-4 गोल्ड मेडल मिले।

समारोह में अनुसंधान एवं विकास के अधिष्ठाता प्रोफेसर विकास कुमार दूबे, अधिष्ठाता, छात्र कार्य, प्रोफेसर एलपी सिंह, शैक्षणिक कार्य के एसोसिएट डीन, डॉ आरके सिंह, सीनेट के सदस्य, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक, संचालक मंडल के सदस्यगण, शिक्षक, अधिकारी, छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें