Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- क्षेत्र के द्विवेदी पब्लिक स्कूल व राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में...

चकिया- क्षेत्र के द्विवेदी पब्लिक स्कूल व राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती, देखिए तस्वीरें

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नगर सहित क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इसी क्रम में नगर के निर्भय दास द्विवेदी पब्लिक स्कूल में विद्यालय की प्रबंधक व द्विवेदी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की चेयरमैन मनसा द्विवेदी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। इसके बाद महापुरुषों के सम्मान में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान कालेज के सह प्रबंध निदेशक अरविंद द्विवेदी सहित तमाम अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

चकिया क्षेत्र के द्विवेदी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं।

वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के मवैया गांव स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में गांधी जयंती के मौके पर विद्यालय की प्रबंधक रूस्तम परवीन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तहसील चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। और महापुरुषों के सम्मान में झंडा फहराया गया। वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रितु खरवार ने कहा कि सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गांधी जी के त्याग बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने देश के भावी कर्णधारों को गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। वही इस अवसर पर महापुरुषों के बारे में छात्र-छात्राओं ने कविताएं, भाषण इत्यादि की प्रस्तुति भी किया। वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापिका द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंत में बच्चों में मिष्ठान वितरण कर उनका मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान तमाम अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें