संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया-भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य था कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे मेंस्वास्थ्य सेवाओं के बारे में लोगों को अधिक जानकारी होना और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उन्हें जागरूक करना, किसी के उद्देश्य से आयुष्मण भवन नाम के एक अभियान का संचालन किया गया।
उसी क्रम में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ सीता काट कर किया। जिसके माध्यम से प्रभावित चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास सिन्हा तथा अन्य कर्मचारी व स्टाफ के साथ राष्ट्रपति का संबोधन लाइव देखा व सुना गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि लगातार ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा तमाम योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत कई रखवाले तय किए गए हैं जिसमें पहले सेवा पखवाड़ा, दूसरा आयुष्मान आपके द्वार, तीसरा व चौथ आयुष्मान मेला व सभा, पांचवा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरी वार्ड है। जिसके तहत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने लोगों को रक्तदान हुआ स्वच्छता अभियान के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को करने के लिए भी प्रेरित किया।
वही डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत इस योजना के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बना कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रारूप तैयार कर जगह-जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा।
इस दौरान डॉक्टर अमृता राठौर, डॉ विनोद गुप्ता, डॉ एस एन सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवकुमार सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।