Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
Homeवाराणसीवाराणसी में 'बनारस बनाना' ने मनाया अपनी दूसरी वर्षगांठ, डिप्टी सीएम व...

वाराणसी में ‘बनारस बनाना’ ने मनाया अपनी दूसरी वर्षगांठ, डिप्टी सीएम व भाजपा नेत्री ने दी शुभकामनाएं

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी- ‘बनारस बनाना’ ने अपनी दूसरी वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डाॅ रजनीकांत और विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह, के द्वारा केक काटकर अपनी शुभकामनाएं दी गई।

बताते चलें कि ‘बनारस बनाना’ बनारस मे बनारसी साड़ियों का एक्सक्लूसिव शोरूम है, जो बुनकरो से सीधे जुड़कर अपने ग्राहको को सही सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराकर उनका विश्वास अर्जित कर और अच्छा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि ग्राहको से मिल रहे प्यार व विश्वास को कायम रख सके।’बनारस बनाना’ की दूसरी वर्षगांठ पर ब्रजेश पाठक, उप मुख्य मंत्री,उत्तर प्रदेश,संजय निषाद, केबिनेट मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार, पद्मश्री मालिनी अवस्थी,अपर्णा यादव आदि गणमान्यों ने अपनी शुभकामनाएं संदेश प्रेषित कर बधाई दी है।इस दौरान ‘बनारस बनाना’ के निदेशक द्वय प्रीति त्रिपाठी एवं डाॅ के एन पाण्डेय के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित किया गया। तथा ग्राहको को 8 सितम्बर से 15 सितम्बर तक 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट की पेशकश की गई।

इस अवसर पर सचिव, स्वामी अतुलानंद रचना परिषद व डाॅ श्रीकांत मिश्रा,मुख्य अर्चक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अनेक विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें