चंदौली- जनपद में यहां जन्मदिन पार्टी पर केक लेने जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

पीडीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी जीटीरोड पर सोमवार की शाम चार बजे के लगभग स्कूटी सवार महिला ट्रक की चपेट में आ गई। इससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस शव शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वहीं शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन पहुंच गए।

मां की सड़क दुघर्टना में मौत के बाद रोते बिलखते हुए दोनों बच्चे।

बलिया जिले के कृपालपुर के मूल निवासी 36 वर्षीय प्रियंका उपाध्याय पति रजनीकांत उपाध्याय अपने दो बच्चों के साथ डांडी के गांधीपुरम कॉलोनी मकान बनवाकर रहती थी। रजनीकांत ठेका पर लेकर मोबाइल टॉवर बनाते हैं। सोमवार की दोपहर तीन बजे प्रियंका उपाध्याय कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर में जन्मदिन पार्टी का सामान लेने स्कूटी से पड़ाव जा रही थी। वह जैसे ही जीटी रोड पर पहंच पड़ाव की तरफ मुड़ी की तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने स्कूटी में धक्का मार दिया। इस दौरान महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव शिनाख्त करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया। वही ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना के बाद पति रजनीकांत उपाध्याय, 15 रूद्रेश उपाध्याय व 13 वर्षीय पुत्र ध्रुव उपाध्याय राते बिलखते पहुंच गये। बच्चों के करूण कंदन से उपस्थित लोगों की ऑख नम दिखी।

कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि ट्रक कब्जे में लेकर चालक की खोजबीन कराई जा रही है। शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *