चंदौली- छात्राओं ने राखी से सजाई अफसर की कलाई, तिलक लगाकर किया लंबी उम्र की कामना, पुलिस लाइन में मनाया गया रक्षाबंधन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली-रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस लाइन में जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली छात्राओं की ओर से सभी को रक्षा सूत्र बांधा गया। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी, और भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया। महिला संबंधित अपराध से पीड़िताओं से संवाद कर उनके बारे में फीडबैक लिया गया। साथ ही भविष्य में भी सुरक्षा व सहयोग का आश्वासन दिया गया। सरकार की ओर से संचालित रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष योजना के तहत स्वीकृत 21 प्रकरणों में पीड़िताओं अथवा उनके सुजनों को प्रमाण पत्र सहायता राशि प्रदान की गई।

वही जनपद स्तर पर कक्षा 10 व 12 की टॉप 10 14 छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कोविद कल में अपने माता-पिता को खो चुके पांच बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किया गया। इस दौरान विधायक चकिया कैलाश खरवार, सैयद राजा विधायक सुशील सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि प्रेम विश्वास और समर्पण का पावन पर्व रक्षाबंधन है। उन्होंने इस तारों की सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, महिला बाल कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *