Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली- बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी प्यार की डोर, हर्ष...

चंदौली- बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी प्यार की डोर, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, सेल्फी की रही धूम

भाई की कलाई पर राखी बांधती युवती

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- भाई-बहन के अटूट प्रेम व निष्ठा का त्योहार रक्षा-बंधन जिला मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार में इस बार चहल-पहल कम देखी गई। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर छोटी बच्चियों समेत युवतियों की भीड़ रही। इस पावन मौके पर बहनों को गिफ्ट देने को लेकर युवक व बच्चे भी जमकर खरीदारी करते देखे गए।

चकिया क्षेत्र में छोटे भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती बहन

सोमवार को बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध उनकी लंबी आयु की कामना की जबकि इस दौरान भाईयों ने भी रक्षा का संकल्प लिया। चहुंओर बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन आदि गीतों ने रक्षा बंधन के इस त्योहार को और भी उत्सवी बना दिया। मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधी और भाई के दीर्घायु की कामना की। रक्षाबंधन के अवसर पर भाईयों ने रक्षा का संकल्प लिया।

रक्षा सूत्र बांधने के बाद भाई संग सेल्फी लेती बहन

राखी दुकानों पर सुबह तक दिखी भीड़
रक्षाबंधन के दिन सुबह तक राखी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। दिन के सात बजे तक शहर की दुकानों पर लोग राखी खरीदते नजर आए। इस मिठाई की दुकानों पर भी लोगो की भीड़ लगी रही।गिफ्ट कार्नर की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी। पर्व को देखते हुए राखी, गिफ्ट कार्नर तथा मिठाई की दुकानें गुरुवार को सुबह पांच बजे ही खुली नजर आईं।

सोशल मीडिया पर भी छाई रही रक्षाबंधन की धूम,बहनों ने खूब ली सेल्फी
भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन पर जहां एक ओर खूब धूम रही। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के जरिए भी रक्षाबंधन के त्यौहार का लेकर एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रहा।तो वहीं बहनें भी भाइयों को राखी बांधने के साथ ही सेल्फी लेकर अपलोड करने में पीछे नहीं रहीं।और सेल्फी की धूम चारो ओर देखी गई। जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम रही‌।

रक्षाबंधन के त्यौहार पर रक्षा सूत्र बांधने के बाद सेल्फी लेते भाई बहन

पुलिस चौकी में बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखिया
रक्षाबंधन के त्यौहार पर चारों ओर खूब धूम देखी गयी।उसी तरह चकिया क्षेत्र शिकारगंज स्थित पुलिस चौकी परिसर में बच्चियों ने पहुंचकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों के कलाई पर राखी बांधी।और मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया। वहीं पुलिसकर्मियों ने भी बच्चियों के हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।और कहा कि जब भी हमारी जरूरत पड़े तब पुलिस प्रशासन के लोग भाई के रूप में बच्चियों के साथ खड़े हैं।

चकिया क्षेत्र के शिकारगंज पुलिस चौकी में कांस्टेबल को राखी बांधती बालिका
इलिया में भाई को रक्षासूत्र बांधती बहनें।
सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें