Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
Homeशहाबगंजशहाबगंज- स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी के निरीक्षण में गायब मिली सीएचओ, कार्रवाई के...

शहाबगंज- स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी के निरीक्षण में गायब मिली सीएचओ, कार्रवाई के निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शहाबगंज- जनपद में मरीजों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से अलर्ट है। लगातार शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसके लिए जगह-जगह कैंप लगाकर भी विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीज को इलाज के साथ-साथ दवाईयां वितरित की जा रही है। लेकिन वही कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर सीएचओ तथा स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला कर्मचारियों की लापरवाहियां देखने को मिल रही है।

शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के लेहरा स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी निलेश मालवीय पहुंचे तो केंद्र का ताला बंद मिला। और मौके से सीएचओ श्वेता गौतम के साथ साथ गांव की आशा भी गायब मिली। जहां लापरवाही को देखते हुए प्रभारी ने लापरवाह सीएचओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र लिखकर भेजा। और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही। इसके पूर्व में भी कई बार लगातार सीएचओ अपने सेंटर से गायब रहती थी। और ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों को की जा चुकी थी।

इस संबंध में प्रभारी निलेश मालवीय ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पहुंच कर देखा गया तो केंद्र का ताला बंद मिला और मौके से सीएचओ श्वेता गौतम गायब मिली। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग की उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें