Sunday, April 13, 2025
spot_img
spot_img
Homeमिर्जापुरचंदौली से सटे यहां तीन दिन से भूखा था सात साल का...

चंदौली से सटे यहां तीन दिन से भूखा था सात साल का बच्चा, पुलिस से लिपटकर रोया,खोल दी सरकार के योजना की पोल, देखिए रिपोर्ट

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

मिर्जापुर- प्रधानमंत्री की पहल पर गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है पर अभी भी कई ऐसे हैं जिन्हे भूखा सोना पड़ता है। ताजा मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा थानाक्षेत्र के इमलिया चट्टी चौकी का है, जहां पहुंचे 7 साल के बच्चे ने इस योजना की पोल खोल दी। इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी से लिपट कर रोए सात साल के बच्चे सुदामा ने बताया कि उसके पिता नारायण की मौत हो चुकी है। काफी दिन से उसकी मां बीमार है और उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है। इसपर इमलिया चट्टी चौकी इंचार्ज का दिल पसीज गया और फ़ौरन गांव पहुंचे जहां मंदिर पर उसकी बीमार मां को देखा और ग्राम प्रधान और ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारियों को दोनों की मदद का निर्देश दिया। वहीं बच्चे को अपने पास से खाना और कपड़ा मुहैया कराया।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें