संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली- जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिनों पूर्व घर में सो रही नाबालिक 10 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने तथा आरोपी युवक के भाई द्वारा पीड़िता के पिता का मारपीट कर हाथ तोड़े जाने के बाद से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार परेशान था। और आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। इसके बाद आरोपी के गिरफ्तार न होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई तब स्थानीय प्रशासन हरकत में आई। इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली।
बबुरी थाना क्षेत्र के उसरौड़ी गांव निवासी भानु बियार नामक अभियुक्त को स्थानीय थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल के क्रम में थाना क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया के पास चकिया पीडीडीयू नगर मार्ग पर पांडेयपुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद संबंधित के खिलाफ 85/23 धारा 323, 504, 506, 452, 376, तथा पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार,उपनिरीक्षक अवधेश नारायण, कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा इत्यादि पुलिसकर्मी रहे।