Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियासीआरपीएफ सेंटर में क्षेत्रीय कावा भवन का इस शहीद जवान की पत्नी...

सीआरपीएफ सेंटर में क्षेत्रीय कावा भवन का इस शहीद जवान की पत्नी ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर ग्रुप परिसर में ग्रुप केंद्र चंदौली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय कावा का उद्घाटन विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन चंदौली जनपद के मुगलसराय क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए स्वर्गीय अवधेश कुमार यादव की धर्मपत्नी श्रीमती शिल्पी यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस दौरान ग्रुप सेंटर की क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति ने शिल्पी यादव को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिला सदस्यों को क्षेत्रीय कावा द्वारा संचालित किए जाने वाले सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

वहीं उन्होंने कावा द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में चंदौली स्थित ग्रुप केंद्र में रहने वाली महिलाओं से कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का भी आवाहन किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर सभी जानकारियां लें। जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके।

आपको बताते चलें कि बल स्तर पर प्रत्येक ग्रुप केंद्रों पर और क्षेत्रीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिवार कल्याण संघ का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से चलाए जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी योजना और क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है। कौशल विकास के साथ-साथ अन्य चीजों की जानकारी महिलाओं को दी जा सके। इसके साथ ही महिलाओं को इसके तहत सिलाई, कढ़ाई, पाककला, कंप्यूटर, प्रशिक्षण आदि के साथ-साथ महिला एवं बच्चों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक विषय पर विभिन्न सत्रों का आयोजन कर जानकारियां दी जाती है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ सेंटर परिसर में रहने वाले सभी परिवार को अच्छे स्वास्थ्य शिक्षा और बेहतर भौतिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि यह ग्रुप केंद्र एक मानक और सर्वश्रेष्ठ ग्रुप के अंदर के रूप में स्थापित हो सके। और आगे विकसित होता रहे।

कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट श्यामसुंदर, क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें