Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- नगर में अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण, दिए...

चकिया- नगर में अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से सख्त नजर आ रहा है। ऐसे में जनपद के ड्यूटीरत अधिकारी अपने अपने क्षेत्रीय नगरीय मतदान केंद्रों तथा स्ट्रांग रूम पर पहुंचकर निरीक्षण करने के साथ ही जायजा ले रहे हैं। और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। जिससे निकाय चुनाव के संपन्न होने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके।

उसी क्रम में निर्वाचन में चंदौली जनपद में आब्जर्वर बनकर आए हुए पंचायती राज निदेशक आईएएस प्रमोद कुमार उपाध्याय ने चकिया नगर के सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंचकर परिसर और स्ट्रांग रूम के साथ-साथ मतगणना स्थल का भी औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही नगर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव से पूर्व सभी व्यवस्थाओं व सुविधाओं को पूर्ण करा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई कमी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अन्यथा लापरवाही करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही निश्चित है।

इस दौरान तहसीलदार डॉक्टर बंदना मिश्रा, नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, कोतवाल मिथिलेश तिवारी, अधिशासी अधिकारी, के साथ-साथ तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें