चकिया- नगर में अंतिम दौर में पहुंचा चुनाव प्रचार, महिला समर्थकों ने संभाली कमान, राजनीतिक माहौल हुआ गरम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार को अब समाप्त होने में मात्र दो ही दिन बाकी रह गया है। ऐसे में अब विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टी के प्रत्याशी और निर्दल प्रत्याशी भी मैदान में उतर कर प्रचार-प्रसार को तेज कर दिए हैं। आगामी 4 मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार 2 मई की शाम को ही अब थम जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक दिए हैं।

वहीं चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव के समर्थन में नगर की महिलाएं भी आगे आ गई हैं। और महिलाओं ने प्रचार-प्रसार की कमान अब खुद संभाल ली है। जिससे अब नगर पंचायत का राजनीतिक माहौल पूरी तरीके से गर्म हो गया है।

आपको बताते चलें कि पिछली बार भाजपा ने मैदान में राजकुमार जायसवाल को अध्यक्ष पद पर उतारा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार पार्टी ने आरएसएस से जुड़े और भाजपा नेता गौरव श्रीवास्तव को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में प्रत्याशी और उनके समर्थकों के साथ साथ पूरा संगठन प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है। चकिया नगर पंचायत में आधी आबादी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। घर घर जाकर महिला मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रही हैं। भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार की मंशा को साकार करने के लिए प्रत्याशी व स्थानीय नेताओं के साथ ही राजनीतिक दिग्गज भी चुनाव प्रचार में कूद चुके हैं। हालांकि यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रचार प्रसार करने के साथ ही चकिया नगर में भी आगामी दिनों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यक्रम संभावित है। और निकाय चुनाव में कमल खिलाने के लिए बीजेपी हर दाव अजमा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *