Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- नगर में भाजपाइयों ने विधायक के साथ टेलिविजन के माध्यम से...

चकिया- नगर में भाजपाइयों ने विधायक के साथ टेलिविजन के माध्यम से सुनी पीएम मोदी के मन की बात,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-नगर के चुनावी कार्यालय पर वार्ड नंबर 6 में रविवार की सुबह भाजपा विधायक कैलाश खरवार के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर टीवी के माध्यम से पीएम मोदी के मन की बात को सुना। और उस पर गहनता पूर्वक विचार किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न जनपदों के लोगों से बातचीत किया और देश में बनी चीजों को लेकर भी जिक्र किया।

वही विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि देशवासियों को पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखना व सुनना चाहिए। जिससे प्रत्येक नागरिक को यह पता लग सके कि हमारे देश के प्रधानमंत्री के देश हित में क्या कार्य योजना है।और उनके द्वारा देश में विकास को लेकर एक बड़ा खाका तैयार है विकास की गति को तेज किया जा रहा है। जिसका सीधे लाभ आम जनता तक पहुंच सके।

वहीं भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि विगत पिछले अपने कार्यकाल में अपने संकल्प को जमीन पर चरितार्थ कर ग्रामीण जीवन को आत्मनिर्भर बसपा लंबी बनाने के साथ पंचायती व्यवस्था का व्यतिकरण करने का काम किया है। वहीं उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर गांव तभी भारत आत्मनिर्भर होगा। और केंद्र व प्रदेश सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ नगर के लिए भी समर्पित है और इसके साथ ही स्वावलंबी लंबी व सशक्त बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह,भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव,विजय विश्वकर्मा, नागेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, विजयानंद द्विवेद्वी, नागेश पांडेय, अवनीश द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, महिला नेत्री अर्चना श्रीवास्तव, सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें