Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- नगर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया जुलूस,...

चकिया- नगर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया जुलूस, आयोजित की गई सभा

जिला संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर में सोमवार की दोपहर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दर्जनों की संख्या में इकट्ठा होकर जुलूस निकाला गया। इसके बाद नगर के गांधी पार्क परिसर में सभा किया गया। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा अत्यंत पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए सरकार से मांग की गई।

वहीं कामरेड शंभूनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से अत्यंत पिछड़ी जातियों में मुसहर, कोल, खरवार, चेरो, पनिका, बैगा अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए सबसे पहले इन सभी जातियों का विकास करना बहुत ही अति आवश्यक है। बिना विकास के इन जातियों को शामिल नहीं किया जा सकता।

कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इन पिछड़ी जातियों के खानपान बोली और भाषा तथा इनके पहाड़ों इत्यादि एवं झोपड़ी बनाकर रहने में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। पिछले दिनों यूपी सरकार द्वारा इन जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाया जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन उसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा इन जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिया गया और इन सभी जातियों के साथ बड़ा अन्याय हुआ।

सभा के दौरान मुख्य रूप से लालमणि देवी, राजेंद्र प्रसाद, महानंद, रामप्यारे, रामनिवास पांडेय, लालचंद एडवोकेट, गुलाब चंद्र, रामदुलार वनवासी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें