Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
Homeमुग़लसराय"मिस बनारस" बनी चंदौली की बेटी पलक जायसवाल ने बताया- कैसे अच्छे...

“मिस बनारस” बनी चंदौली की बेटी पलक जायसवाल ने बताया- कैसे अच्छे प्लेटफार्म के जरिए मुकाम हासिल कर सकती हैं युवतियां

जिला संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर- किसी भी एक अच्छे मुकाम को हासिल करने में हमेशा शहरों में रहने वाली लड़कियों व युवतियों का अहम स्थान होता है।और वह प्रथम स्थान प्राप्त करती हैं। लेकिन अक्सर देखने को मिलता है, कि कभी कभी अपने मेहनत के बल पर एक छोटे से गांव की बच्चियां भी काफी ऊंचाई तक जाती हैं,और नाम रोशन करती हैं‌।और उनसे गांव में रहने वाले लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता‌ है।जिससे कि और लोग प्रेरित हो सकें।कुछ ऐसा ही यूपी बिहार की सीमा पर स्थित काफी पिछड़ा जनपद चंदौली में देखने को मिला है। जहां कि रहने वाली युवतियां अब धीरे अन्य क्षेत्रों के साथ साथ फैसन की दुनिया में भी एक नई मुकाम हासिल करने में लगी हैं।जिससे कि माता पिता सहित पूरे जनपद का नाम रोशन हो रहा है।

दरअसल पीडीडीयू नगर के मैनाताली गांव निवासी अनुपम जायसवाल व बीना जायसवाल की पुत्री पलक जायसवाल ने वाराणसी जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मिस बनारस का खिताब जीतकर अपने नाम किया।जिसके बाद से माता पिता के साथ साथ जनपद का भी नाम काफी रोशन हुआ।और लगातार पलक को फोन व सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं के एन न्यूज से खास बातचीत करते हुए पलक ने बताया कि आज कि दुनिया में नारी किसी से भी कम नहीं है।अगर‌ वह ठान ले तो किसी भी मुकाम को पा सकती है। वहीं पलक का कहना है कि किसी भी सफलता को पाने के लिए व्यक्ति को सतत मेहनत करने की जरूरत होती है।

वहीं उन्होंने कहा कि वे अपने समाज, परंपरा और संस्कृति के साथ साथ माता पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं। वहीं पलक का सपना है कि वह दूसरे लोगों के लिए इससे भी ज्यादा एक मिशाल बने।और अपनी संस्कृति व और समाज के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन करें।

पलक ने कहा कि जिस तरीके से चंदौली जनपद काफी पिछड़ा जिला है।और ज्यादातर ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में लोग रहते हैं।और कई बार ऐसा होता है कि गांव में रहने वाली युवतियां जिनके पास टायलेंट होने के बावजूद इस तरह के होने वाले सौन्दर्य के कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाती हैं।उनको सबसे पहले गांव से बाहर निकल एक प्लेटफार्म खोजना होगा।और आगे निकलकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए जीतना होगा।
पलक ने कहा कि अगर वाराणसी के अलावा चंदौली और मुगलसराय शहर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होगा तो गांव की युवतियां जो बाहर नही जा सकती हैं।उनके लिए काफी आसानी होगी,और वह पास में ही आयोजित कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं।और एक अच्छे प्लेटफार्म के जरिए एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकती हैं।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें