Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
Homeमुग़लसरायचंदौली- अलीगढ़ में आयोजित निपुण कार्यशाला में जिले के दो शिक्षकों को...

चंदौली- अलीगढ़ में आयोजित निपुण कार्यशाला में जिले के दो शिक्षकों को सम्मान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- मिशन शिक्षण संवाद व बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ की ओर से आयोजित दो दिवसीय निपुण कार्यशाला में जिले के दो शिक्षकों को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सम्मानित किया। इससे जिले के शिक्षकों में खुशी है।

अलीगढ़ जिले के कल्याण सिंह हैबिटैट सेंटर में आयोजित निपुण कार्यशाला में बीते गुरुवार व शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों से दो सौ पचास शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। इसमें नियामताबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मवई कला की शिक्षिका वंदना वर्मा व नौगढ़ विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय मझगांवा नईबस्ती के शिक्षक सुदामा राम ने प्रतिभाग किया। अपने शैक्षिक अनुभव प्रदेश भर के प्रतिभागियों के साथ साझा किया। शिक्षक द्वय को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षकों ने बताया कि अब वे कार्यशाला में सीखे गए अनुभवों को मिशन शिक्षण संवाद की जनपद टीम में जुड़े शिक्षकों के साथ साझा करेंगे। जिससे उनके विद्यालयों को इन शैक्षिक नवाचारों का लाभ मिल सके। कार्यशाला में जनपदों के प्रतिभागियों ने कई कमरों में स्वनिर्मित टीएलएम की प्रदर्शनी भी लगाई थी।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें