Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
Homeक्राइमचंदौली-10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी अपने परिवार के साथ फरार,...

चंदौली-10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी अपने परिवार के साथ फरार, पुलिस के हाथ अभी भी खाली ‌

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

बबुरी- थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षी बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। जहां परिजनों द्वारा आरोपी को पकड़कर धुनाई कर दी गई। जब इसकी जानकारी आरोपी के भाई को हुई तो उसने घटनास्थल पर पहुंचकर लड़की के पिता को मारकर हाथ तोड़ दिया। बालिका के भजनों ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। लेकिन परिजनों का आरोप है कि अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बालिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही 22 वर्षी युवक ने घर में घुसकर उनकी बालिका को अकेला पाकर उसे मोबाइल में गंदी फिल्म दिखाने लगा, इसके बाद मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। इसी बीच परिजन पहुंच गए। और आरोपी को पकड़ने के साथ ही उसकी जमकर धुनाई भी कर दी। जैसे ही इसकी जानकारी आरोपी के बड़े भाई को हुई तो उसके बड़े भाई ने मौके पर पहुंचकर मार कर बालिका के पिता का हाथ तोड़ दिया। पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानिक कोतवाली पुलिस को दी और मुकदमा दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में लिखित तहरीर भी दिया। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरी और घटना के बाद से आरोपी के परिवार के लोग फरार हैं। हालांकि अभी भी आप मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से काफी दूर है।

जब इस संबंध में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उनके पायरो ने फोन उठाया और बोले की साहब अभी विधायक जी और प्रमुख जी लोगों के साथ बैठक में व्यस्त हैं।

हालांकि आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ चंदौली जनपद में एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर वारंटी के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों तथा विभिन्न रेप छेड़खानी इत्यादि घटनाओं में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक ने एक घटनाएं सामने आ रही है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें