संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चकिया-नगर निकाय चुनाव को लेकर चारों तरफ सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हालांकि अब चुनाव होने में मात्र 5 दिन का ही समय शेष बचा हुआ है।और विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ साथ निर्दल मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी भी विभिन्न वार्ड में भ्रमण कर लोगों से मिल रहे हैं। और जनसमर्थन जुटाने की कवायद शुरू कर दिए हैं।और पूरा एड़ी चोटी लगाकर चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं।
वही शनिवार की दोपहर वाराणसी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर व अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र सोनकर ने नगर के वार्ड नंबर 1 तथा वार्ड नंबर 3 में जनसंपर्क अभियान चलाकर डोर टू डोर जाकर लोगों से मुलाकात किया।और लोगों से बातचीत कर उनका हाल जानने के साथ ही और भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव तथा विभिन्न वार्डों के भाजपा के सभासद प्रत्याशी को भी जिताने का अपील किया। वहीं पूर्व जिला पंचायत अपराजिता सोनकर ने कहा कि सभी लोग मिलकर भाजपा के प्रत्याशी को अधिक से अधिक मत देकर जिताने का काम करें। जिससे कि नगर में विकास कार्यों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लाभ जनता तक पहुंचाया जा सके। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों व योजनाओं के बारे में भी डोर टू डोर जाकर लोगों को जानकारी दी।
इस दौरान विधायक कैलाश खरवार, जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव, रोहित सोनकर, प्यारे सोनकर, पंकज दुबे, अनिल सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, पूजा जायसवाल, सीमा गुप्ता, सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।