संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया- तहसील क्षेत्र के विभिन्न बंधियों एवं नहरों में इस समय ठेकेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भी अवैध रूप से जहरीली दवाएं डालकर मछलियों को मर जा रहा है। और बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से मछली मारने का कार्य शुरू है। जिसको लेकर विभागीय अधिकारी पूरी तरीके से चुप्पी साधे हुए हैं।वही सूत्रों की माने तो ठेकेदारों द्वारा विभागीय अधिकारियों को मोटी रकम पहुंचाई जाती है। जिससे अधिकारी मामले को जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं।
आपको बताते चलें कि लतीफशाह बीयर के नीचे कुंड में जहरीली दवा का उपयोग कर मछली मारने का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। और ठेकेदार द्वारा विभागीय अधिकारियों के मिली भगत का यह कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिससे अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी नहीं की जाती है।बता दें मछली मारने वाले दबंग ठेकेदारों द्वारा लतीफशाह बीयर के नीचे कुंड में जहरीली दवा छोड़ दी गई जिससे हजारों मछलियों की मौत हो गई। मछलियों की मौत हो जाने के बाद निकले गंदे दुर्गंध से प्यार के साथ-साथ आसपास आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है। लेकिन सब कुछ जानने के बाद सिंचाई विभाग के विभागीय अधिकारी पूरी तरीके से लापरवाह और मौन बने हुए हैं।
सूत्रों की माने तो विभिन्न जगहों से मछली मारने वाले ठेकेदारों द्वारा सिंचाई विभाग से भी भारतीय अधिकारियों को मोटी रकम पहुंचाई जाती है जिससे सिंचाई विभाग के अधिकारी पूरी तरीके से गहरी निद्रा में सोते रहते हैं और मछली ठेकेदार तरीके से मछली मारने में कामयाब रहते हैं।