चंदौली- बिछड़े परिवारों के टूटे हुए रिश्ते को बचाने का लगातार प्रयास कर रही महिला थानाध्यक्ष

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

अलीनगर-एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में लगातार अभियान चलाकर महिलाओं, युवतियां, और स्कूली छात्राओं के साथ घटने वाली घटनाओं पर रोकथाम लगाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। और खाकी द्वारा कानून व्यवस्था के साथ-साथ परिवार के बीच हो रहे झगड़े को भी सुलझाने तथा टूटे हुए रिश्ते को भी बचाने का कार्य किया जा रहा है।

उसी क्रम में अलीनगर की महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह द्वारा लगातार पारिवारिक विवाद को लेकर पूर्व में स्थानीय थाने पर पड़े प्रार्थना पत्रों के सुनवाई के क्रम में दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में बातचीत के माध्यम से सुलह समझौता करा कर परिवार के टूटे हुए रिश्ते को बचाने का कार्य किया जा रहा है। जिस क्रम में शनिवार को भी महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने तीन परिवारों के बीच सुलह समझौता कराया और पारिवारिक विवाद को समाप्त करते हुए दोनों पति-पत्नी को आपस में एक साथ रहने के लिए सहमति बनाई। जहां आप से समझौता होने के बाद दोनों पक्ष काफी खुश दिखाई दिए। आपको बताते चलें कि अब तक इस साल में कल 474 परिवारों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर पड़े प्रार्थना पत्रों के सुनवाई के क्रम में सुला समझौता कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *