संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली- जनपद के सकलडीहा कोतवाली पर पहुंचकर क्षेत्र के ओढ़ौली गांव की दर्जनों महिलाओं व पुरूषों ने विरोध प्रदर्शन किया।और आरोप लगाया कि गांव के परचून की कुछ दुकानों पर खुलेआम अवैध शराब बिकती है।जिसके चलते गांव में शांति व्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार पुलिस और आबकारी विभाग के अफसर को भी दिया था। लेकिन इसके बाद भी हमें शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और केवल जांच फाइलों तक ही सिमटा रहा। लोगों ने मामले का निष्ठा के साथ जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई। और अवैध खराब बेचने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है इसके साथ ही एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने क्षेत्रीय उपनिरीक्षक और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मुझे जानकारी के मुताबिक सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओढ़ौली गांव निवासी गोविंद जायसवाल, राम अवध राजभर, जितेंद्र राजभर के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचा जाता है। जिसके चलते गांव में अवैध रूप से शराब बेचने की वजह से शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होता है। वही ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति अवैध शराब का सेवन कर अचेत होकर नहर में गिर गया था लेकिन लोगों की सक्रियता से उसे बचा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है जबकि गांव के लोगों ने कई बार आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत किया था लेकिन उसके बावजूद अभी तक शराब बिक रही है।
ग्रामीणों के प्रदर्शन और शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई। मामले में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जांच बैठा दी। इसके बाद एडिशनल एसपी की जांच में मामला सही पाए जाने पर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र के हल्का दरोगा व एक आरक्षी को निलंबित कर दिया। और मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल और अगली कार्रवाई में जुट गई है।