चकिया-एडिशनल एसपी व सीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर किया जनसंवाद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान एवं पैदल गस्त तथा ग्रामीण अंचल क्षेत्र के लोगों से संवाद कर सारी व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। वही अपराधों पर पूरी तरीके से रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे अपराधियों की कमर तोड़ी जा सके। और अपराधों में लिप्त होने पर वह सलाखों के पीछे नजर आएं।

उसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती व पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज द्वारा इलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बन रसिया के अंतर्गत आने वाले इसरगोढ़वा गांव में ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर विचार विमर्श करने के साथ ही अन्य कई विषयों को लेकर जनसंवाद किया गया। जहां यूपी बिहार की सीमा का अंतिम छोर के साथ पहाड़ी इलाका होने के कारण इस तरह विशेष नजर रखने एवं गस्त अभियान को बढ़ाने की चर्चा की गई। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील किया कि सभी लोग एक दूसरे में समन्वय बनाकर रखें और अगर कोई भी व्यक्ति अराजकता का माहौल फैलाने एवं कोई भी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

इस दौरान थाना प्रभारी मिर्जा बेग रिजवान, सहित तमाम पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *