Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाजन चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन, तहसीलदार वंदना मिश्रा ने स्टालों...

जन चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन, तहसीलदार वंदना मिश्रा ने स्टालों का किया निरीक्षण,बच्चों का कराया अन्नप्राशन

जिला संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

इलिया-जिलाधिकारी ईशा दुहन की पहल पर चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत शहाबगंज विकास खण्ड के रोहाखी गांव में जन चौपाल का आयोजन तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। जहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का तहसीलदार ने बारीकी से निरीक्षण किया और जानकारी ली।

इसके साथ ही तहसीलदार द्वारा चौपाल में उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीकरण तथा प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। और स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों को चिकित्सकीय परामर्श जांच एवं दवाओं का वितरण करने के साथ ही तहसीलदार द्वारा विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र इत्यादि वितरित किया।

इसके साथ ही जन चौपाल में ग्रामीण विकास पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण इत्यादि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही चौपाल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उसका निस्तारण भी किया गया।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक पांडेय सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें