Sunday, December 8, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- तहसील समेत विभिन्न तहसीलों में तैनात तीन पूर्व तहसीलदारों का हुआ...

चकिया- तहसील समेत विभिन्न तहसीलों में तैनात तीन पूर्व तहसीलदारों का हुआ प्रमोशन, बनाए गए एसडीएम

सकलडीहा तहसील में तैनात तहसीलदार विकासधर दुबे बनाए गए एसडीएम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली-यूपी में शासन द्वारा देर शाम विभिन्न जनपदों में तैनात पांच दर्जन से अधिक कल 63 तहसीलदारों का प्रमोशन कर दिया गया। इसके बाद वह तहसीलदार से एसडीएम के पद पर तैनात हुए। हालांकि अभी किसी भी प्रमोशन हुए एसडीएम को उनके पद पर तनाती नहीं की गई है लेकिन जल्द ही तैनाती कर दी जाएगी।

संभल जिले में तैनात तहसीलदार डॉक्टर वंदना मिश्रा बनी एसडीएम

जिसमें चंदौली जनपद में भी पूर्व में विभिन्न तहसीलों के साथ साथ चकिया तहसील में तैनात रह चुके तीन तहसीलदार प्रमोशन पाकर एसडीएम बने हैं। जिसमें मुख्य रूप से विकासधर दुबे जो कि वर्तमान में चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील में तैनात हैं इसके पूर्व वह चकिया और चंदौली तहसील में तैनात रह चुके हैं। वहीं डॉक्टर वंदना मिश्रा जो की सकलडीहा चकिया में तैनात रह चुकी है और वर्तमान में संभल जनपद में उनकी तैनाती है। इसके अलावा पूर्व में चकिया समेत विभिन्न तहसीलों में तैनात रह चुके फूलचंद यादव जो वर्तमान में चित्रकूट जनपद में तैनात हैं। इन तीनों तहसीलदारों का एसडीएम के पद पर प्रमोशन किया गया है। हालांकि अब शासन के निर्देश के बाद अपने नई तैनाती स्थल पर तैनात होकर कार्य करेंगे। हालांकि इन अधिकारियों के प्रमोशन के बाद उनको बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है सोशल मीडिया और फोन के जरिया लगातार लोग बधाइयां दे रहे हैं।

चित्रकूट जिले में तैनात तहसीलदार फूलचंद यादव बनाए गए एसडीएम
सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें