मिर्जापुर-सीएम योगी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सख्ती का दिखा असर, दिनदहाड़े कैश बैंक में हुई लूट मामले में एसपी सिटी का तबादला, नितेश कुमार बनाए गए नवागत एसपी सिटी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

मिर्जापुर- कैश वैन लूट कांड मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए डीजी कार्यालय से सम्बद्ध एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति का मुरादाबाद स्थानांतरण कर दिया गया। मामले में इससे पहले सीओ सिटी समेत पांच को निलंबित किया जा चुका है।

एक्सिस बैंक के समाने 12 सितंबर को दो बाइक सवार चार बदमाश 35 लाख कैश लूट ले गए थे। बदमाश गार्ड की गोली मारकर हत्या किए थे।
लूट डंकिनगंज चौकी से 200 मीटर की दूरी पर हुई थी। मामले में घटना के तीन दिन बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी व चौकी प्रभारी डंकिनगंज अनिल विश्वकर्मा, बीट आरक्षित जयप्रकाश व पीआरबी बाइक के आरक्षी श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया था।

मामले में शासन ने एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति व सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को डीजी कार्यालय से सम्बद्ध के दिया था, पर दोनों लोग घटना के खुलासे में काम कर रहे थे। बीते शुक्रवार को सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को शासन ने एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति का मुरादाबाद इंटेलिजेंस में स्थानांतरण कर दिया गई। उनके स्थान पर दिनेश कुमार को नया एसपी सिटी बनाया कर भेजा जा रहा है। लूट कांड मामले में अब तक छह लोगों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें पांच लोग निलंबित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *