संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया-स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र के दिव्यांग छात्रों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले मूकबधिर दिव्यांग, अस्थि बाधित दृष्टिबाधित, दिव्यांगों को उपकरण वितरित करने के लिए उपस्कर मापन शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अमित श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से विकासखंड क्षेत्र के साथ-साथ शहाबगंज, नौगढ़, तथा नगर क्षेत्र के दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए। जिसमें मापन शिविर में कुल 129 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभा किया। इसमें 35 बच्चे श्रवण बाधित तथा 94 दिव्यांग बच्चों में अस्थि दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग व मानसिक दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें चिन्हित बच्चों को एलिम्को कानपुर के द्वारा नवंबर माह के 23 तारीख को उपकरण इत्यादि वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल, खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ नागेंद्र सरोज, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश पटेल, शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, समेत तमाम अध्यापक व अन्य लोग मौजूद रहे।