Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
Homeक्राइमचंदौली- जिस शहर का भ्रमण कर साहब कर रहे क्राइम रोकने की...

चंदौली- जिस शहर का भ्रमण कर साहब कर रहे क्राइम रोकने की बात, वही दिनदहाड़े हो रहे वारदात,हौसला बुलंद कर दे रहे घटनाओं को अंजाम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

पीडीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू सेंटर कॉलोनी निवासी नंदकिशोर शर्मा जोकि रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर तैनात हैं। जो शनिवार की दोपहर अपने परिवार के साथ मूवी देखने बाहर चले गए थे। और जब वह परिवार के साथ मूवी देखकर वापस घर पहुंचे तो हालात देखकर आवाक रह गए। घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सात लाख के जेवरात सहित नगदी पर भी हाथ साफ कर दिए थे। दोपहर तीन बजे दिन दहाड़े चोरी की हुई घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटनास्थल का जज लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू सेंटर कॉलोनी में नंदकिशोर शर्मा मकान बनवा कर रहते हैं। जो की रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर तैनात हैं। और शनिवार को वह अपने परिवार के साथ मूवी देखने के लिए चले गए थे। जिसके बाद दूसरी और मौका पाकर हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े ही उनके घर का ताला चटका दिया। और घर में घुसकर लगभग 7 लाख रुपए के गने पर हाथ साफ कर दिया। जब वह शाम 7 बजे वापस अपने परिवार के साथ घर पहुंचे तो घर की हालत देखकर आवक रह गए। उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी ली। जिसके बाद दोपहर 3 बजे दिनदहाड़े चोरी की घटना घटित होने के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वही तत्काल पीड़ित टीटीई ने मामले की जानकारी स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी। जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल दीनदयाल पांडेय व एस आई हरिकेश द्वारा जांच पड़ताल किया गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है।

रेलवे ईसीआर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
आपको बताते चलें कि रेलवे विभाग में कार्यरत टीईटी नंदकिशोर शर्मा के घर दिनदहाड़े चोरी हो जाने के बाद रेलवे ईसीआर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार शहर क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस नाकाम है। उन्होंने इसके साथ ही चेतावनी दिया कि अगर 7 दिनों के अंदर इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस नाकाम होती है तो रेलवे यूनियन संघ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।

शहर में भ्रमण कर क्राइम रोकने की बात कर रहे साहब,फेल‌ हो रहा मिशन
आपको बताते चलें कि आज चोरी करने की वारदात के एक दिन पूर्व वहीं शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर चंदौली के पुलिस कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार ने मातहतों को निर्देश दिए थे और बढ़ रहे क्राइम पर कंट्रोल लगाने की भी बात कही थी। लेकिन उनके निरीक्षण के एक दिन बाद ही हौसला बुलंद चोरों ने इतने बड़े वारदात को अंजाम दे डाला। जो कि स्थानीय पुलिस की कार्यशैलियों पर सवाल खड़ा करता है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें