संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चकिया-भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव तथा विभिन्न 12 वार्डों के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को दोपहर 3 बजे नगर के मां काली मंदिर पोखरा परिसर में उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी सदस्यों को शपथ पत्र पढ़कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि चकिया नगर पंचायत के सम्मानित मतदाताओं ने भाजपा को 15 वर्षों बाद जन समर्थन देकर बड़ी जीत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नगर में अब तेजी से विकास की गंगा बहाई जाएगी। और इसके साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं तथा लाभ को जन-जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास होगा। भविष्य में नगर पंचायत चकिया को नगर पालिका का दर्जा दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जो भरोसा हमारी पार्टी से किए हैं उसे कभी टूटने नहीं दिया जाएगा।
वहीं चकिया विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि जिस तरह से नगर की जनता ने 15 साल बाद यहां कमल खिला कर भाजपा के प्रत्याशी को विजई बनाया है। वैसे ही यहां के आम जनता के सुविधाओं के लिए सभी अधूरे पड़े विकास कार्यों के साथ-साथ नगर पंचायत को सुदृढ़ एवं सुंदर बनाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
वहीं चकिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि इस नगर की जनता ही मेरे लिए सर्वोपरि है। चकिया नगर की हर एक नागरिक का सम्मान बढ़ाने का काम करूंगा और पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे सुंदर नगर पंचायत बनाने का काम करूंगा।जिससे विकास कार्य इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर की जनता के लिए हर संभव मदद करने के साथ ही साथ अधूरे पड़े कार्यो को और बेहतर बनाने का काम करेंगे।
इस दौरान प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी श्रीमती मीना चौबे,सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, सीडीओ एस एन श्रीवास्तव,भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व विधायक राजेश बहेलिया, ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुंदन गौंड, समाज सेविका डॉ गीता शुक्ला, भाजपा नेत्री किरण गुप्ता, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुषमा गिरी, पूजा जायसवाल, डिग्री कॉलेज की प्राचार्य संगीता सिन्हा,ओमप्रकाश सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।