Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- कमलाचंद्र इंटरनेशनल स्कूल में फर्स्ट एनुअल स्पोर्ट मीट कार्यक्रम में बच्चों...

चकिया- कमलाचंद्र इंटरनेशनल स्कूल में फर्स्ट एनुअल स्पोर्ट मीट कार्यक्रम में बच्चों ने किया प्रतिभाग

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- क्षेत्र के उसरी स्थित कमलाचंद्र इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की सुबह फर्स्ट एनुअल स्पोर्ट मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर कृष्णानंद पांडेय व वरिष्ठ समाजसेवी नागेश पांडेय व विद्यालय के डायरेक्टर विकास पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

छात्राओं को प्रमाण व शील्ड प्रदान करतीं स्कूल की प्रिंसिपल रितु पाण्डेय व वाइस प्रिंसिपल नीलम पाण्डेय।

वहीं मुख्य अतिथि कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। इस विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं खेलकूद के माध्यम से अपना कैरियर बनाना शुरू किया है, इस विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि बच्चे खेलों से कुछ सीख कर प्रतियोगिता में अव्वल होकर आगे बढ़ेंगे। कहा कि खेलकूद से बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा का विकास होता है, जिससे बच्चे स्ट्रगल होते हैं, और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि कृष्णानंद पांडेय।

वहीं विशिष्ट अतिथि नागेश पांडेय ने कहा कि जिस तरीके से विद्यालय में खेलकूद का समय-समय पर आयोजन हो रहा है, और बच्चों को कुछ नई चीज़ सीखने को मिल रही हैं। इसी तरह छोटे जगह से ही बढ़कर बच्चे एक नई ऊंचाइयों को छूते हैं। और परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं।

कार्यक्रम में दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र छात्राएं।

वही विद्यालय के डायरेक्टर विकास पांडेय ने कहा कि ग्रामीण अंचल क्षेत्र में स्थापित होने वाले इस विद्यालय में बच्चों को विभिन्न खेलों के माध्यम से समय-समय पर अन्य चीजें भी सिखाई जाती है। जिससे बच्चे आगे चलकर एक मुकाम हासिल कर सकें। और खेल के प्रति भी उनकी जागरूकता बढ़ती रहे।

छात्रा को प्रमाण पत्र वितरित कर शील्ड प्रदान करते डायरेक्टर विकास पांडेय।

वही कार्यक्रम के दौरान दौड़, खो खो, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, मेंढ़क दौड़, लंगड़ी दौड़ सहित विभिन्न खेलों व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और अपना प्रतिभाग किया। वही कार्यक्रम में प्रतिभा कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। और उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में परमानंद पांडेय,शर्मानंद पांडेय,रविन्द्र पाण्डेय एडवोकेट,,अजय पाण्डेय,अभिषेक पांडेय, सतीष पाण्डेय, प्रधानाचार्या रितु पांडेय, नीलम पाण्डेय, अध्यापिका ममता पाण्डेय,प्रफुल्ल द्विवेदी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें