Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली जनपद के लिए ब्लैक डे साबित हुआ शनिवार, अलग-अलग सड़क दुर्घटना...

चंदौली जनपद के लिए ब्लैक डे साबित हुआ शनिवार, अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, मचा कोहराम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद में कल का शनिवार काला डे के रूप में साबित हुआ। वही अलग-अलग दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। क्या घटना में मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा रहा।

धानापुर थाना क्षेत्र के रामपुर दिया गांव में सर्पदंश से 20 वर्षीय युवती सोनी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। और परिवार वालों का पूरी तरह से रो रो कर बुरा हाल है। आपको बताते चलें कि शनिवार को दोपहर में युवती अपने घर में साफ सफाई कर रहे थे इसी दौरान पत्थर हटाते वक्त नीचे बैठे सर्प ने युवती के हाथ में काट लिया जिसके बाद वह चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को आनन-फानन में सकलडीहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां काफी प्रयास के बाद सुधार नहीं होने पर उसे रेफर कर दिया गया। कहां वाराणसी ले जाते समय रास्ते में युवती की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि इसी वर्ष नवंबर माह में युवती की शादी होने वाली थी। जहां घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

सर्पदंश से बालिका की मौत
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाटाड़ गांव में शुक्रवार की रात सर्पदंश से गंभीर रूप से जीत हुई 12 वर्षीय राधिका की इलाज के दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक बरवाटांड गांव निवासी मोहन राम परिवार सहित बिजली नहीं होने पर घर के बरामदे में सो रहा था। जहां रात्रि में उसकी पुत्री राधिका को जहरीले सर्प ने डस लिया। सेक्स पुकार सुनकर परिजन आनन-फानन में 108 नंबर एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवगढ़ ले आए जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने चकिया के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई।

अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी एक की मौत, 7 लोग घायल
नौगढ़-थाना क्षेत्र के चंद्रप्रभा वाच टावर के समीप शनिवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। जहां घटना में मौके पर एक युवक की मौत हो गई वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जूते आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव से स्कॉर्पियो से सवार होकर 8 लोग चकरघट्टा के भैसौड़ा गांव निवासी मुख्तार के यहां आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में देर शाम चंद्रप्रभा वाच टावर( कोइलरवा हनुमान जी मोड़)के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें स्कॉर्पियो में सवार रसूलपुर गांव निवासी अहमद 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और अगली कार्रवाई में जुट गई।

सड़क हादसे में दरोगा की मौत, गांव में शोक की लहर
बबुरी-थाना क्षेत्र के निवासी भदोही जनपद में तैनात दरोगा की शनिवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जहां मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जहां पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास खुरूहुजा पहुंचा। जहां देखने वालों का तांता लगा रहा। वहीं राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक औराई थाना क्षेत्र के घोसिया पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा अभिमन्यु तिवारी 55 वर्ष बाइक से अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए वाराणसी जा रहे थे। और जैसे ही वह राजा तालाब नेशनल हाईवे पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उन्हें बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया। जहां घटना में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जो के आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर तत्काल परिजनों को जानकारी दी। दामाद की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिसके बाद दरोगा अभिमन्यु तिवारी का शव उनके गांव खुरूहुजा लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

अचानक गिरकर अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत, पहचान में जुटी पुलिस

पीडीडीयू नगर- कोतवाली क्षेत्र के ताड़वाबीर बाबा मंदिर के समीप करीब 32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति अचानक गिर गया।

यह देख वहां मौजूद एक निजी कंपनी के गार्ड ने 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचाना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे राजकीय हास्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मर्चरी में भेज दिया। इस संबंध में कार्यवाहक चौकी प्रभारी अमरेश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही शव की पहचान कर ली जाएगी।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें