Monday, January 13, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला...

चकिया- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया। जहां घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बताते चलें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी महेंद्र शर्मा की 32 वर्षीय पत्नी इंद्रावती देवी घर में अकेली थी और संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से उनका शव लटकता हुआ पाया गया।जब बच्चे कमरे में गए तो नजारा देखा बाकी रह गए और शोर मचाया। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए अगली कार्रवाई में जुट गई है। वहीं परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें