-विधायक व सीएमओ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ
- वनांचल क्षेत्र में रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया-स्थानीय कोतवाली परिसर में रविवार को अमर उजाला फाउंडेशन और चंदौली पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चकिया विधायक कैलाश आचार्य, सीएमओ डॉ.युगल किशोर राय, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी सुखराम भारती, सीओ अनिरूद्ध सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने के लिए रक्तदाता पूरी तरीके से उत्सुक थे उन्हें समय का इंतजार था। और कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही रक्तवीरों की भीड़ शिविर उमड़ पड़ी। जिसमें कुल 49 यूनिट रक्तदान हुआ।
बताते चलें कि पं.कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय स्थित रक्त कोष से डॉक्टरों की टीम रक्त संकलन के लिए पहुंची। सीओ चकिया आशुतोष के नेतृत्व में आयोजित शिविर में सबसे पहले चकिया के प्रभारी निरीक्षण अतुल कुमार प्रजापति ने रक्तदान किया,जिसमें यह उनका आठवां रक्तदान था। वही शिविर में इलिया के रमेश यादव, चकिया के अनुज यादव, शिकारगंज के राम बिहारी यादव और चकिया के रविद्र कुमार ने पहली बार रक्तदान किया। बताया कि पहले थोड़ डर लगता था लेकिन रक्तदान के बाद सुखद अनुभूति हुई। शिविर में रक्तदान के लिए पुलिसकर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ही रक्तदान किया। इस दौरान नौगढ़ सीओ कृष्णमुरारी शर्मा, रामवीर सिंह,छत्रबली सिंह, डॉ.के.एन.पांडेय,परवीन वारसी, आदि मौजूद रहे।
जानिए कितना रहे रक्तदाता
अतुल कुमार प्रजापति,दीपक कुशवाहा, मिर्जा रिजवान बेग, रवि शंकर मिश्रा, बृजेश कुमार यादव, चंद्रकांव, शमशेर यादव, संजीव कुमार सिंह, दिलीप कुमार खरवार, अजीत कुमार शर्मा, रवि कुमार गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, गिरीश राय, दिनेश चंद्र पटेल, शुभम शुक्ला, अनुज कुमार यादव, अखिलेश्वरानंद सिंह, कुनाल कुमार सिंह, मनीष, राहुल यादव, रमेश यादव,रविंद्र कुमार, सतीष कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौहान,धमेंद्र शर्मा, राहुल कुमार गुप्ता, राजीव मोहन कुशवाहा, बबलू शर्मा, श्रीराम शुक्ला, अवध बिहारी यादव, प्रवीण कुमार कुशवाहा, रामाश्रय यादव,प्रदीप कुमार यादव, एम एम दूबे, राकेश राय, सचिन कुमार गुप्ता, सत्यनारायण, महेश सिंह, धमेंद्र कुमार, रतन कुमार गोंड, संदीप कुमार वर्मा, राहुल कुमार, वीर बहादुर, हरेंद्र यादव, राजेश कुमार जायसवा, ज्ञान सिंह पाल, महेश, मोहित कुमार आदि रहे।