इलाज के अभाव में भाई की मौत ने दिखाई राह तो प्रो. डा.ओमशंकर ने देशभर में जरूरतमंद लोगों की करते हैं मदद
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
शहाबगंज- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा शनिवार को आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र शिविर में उस समय एक भावुक स्थिति उत्पन्न हो गई जब मुख्य अतिथि हृदयरोग विशेषज्ञ डा.ओमशंकर ने मातृभूमि के संजय कुमार सिंह की भतीजी प्रियंका सिंह का बीएचयू में अध्ययन के दौरान ही दिल में छिद्र होने का कारण हुई मौत की करुण कहानी सुनकर अपने भाई की इलाज के अभाव में असमय मौत का आपबीती सुनाया।
डॉ ओम शंकर ने अपने अथक प्रयास से बीएचयू में हृदयरोग के इलाज की दुनियां की हर अद्यतन तकनीकी एवं मशीनें उपलब्ध कराया और देशभर के मरीजों के इलाज का बीड़ा उठाया और स्वास्थ्य क्रांति का देश भर में बिगुल बजाया है। कहा की गाय चराते हुए बीएचयू के मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। आईएएस पीसीएस भी बन जाता क्यों की मेरे अन्दर वो आग थी लेकिन मैं डॉक्टर बन ठान लिया कि अब किसी को प्रियंका सिंह और अपने भाई अखिल की तरह अब किसी को मरने नहीं दूंगा।
वहीं विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की सेवा सराहनीय है,और पूरी टीम हमेशा इस ट्रस्ट के साथ है।और उम्मीद है कि यह ट्रस्ट लगातार आगे भी इसी तरह गरीबों की मदद करता रहेगा।कार्यक्रम का संचालन सुबाष विश्वकर्मा ने किया।
मुख्य रूप से डा.मनोज, डा.अजय, डा.विवेक,राजू विश्वकर्मा, मोछू,बिनोद,सत्यानंद,सुमंत ,नन्दलाल,आयुष,मिट्ठू पकौड़ी सिंह,रामनिवास प्रधान,राजेश सिंह,अजय राजेश सिंह रिंकू, रिंकू यादव,राजू बाबा,राकेश,संतोष पहलवान,कृपाल गुरु,सूरज द्विवेदी,पत्रकार कार्तिकेय पाण्डेय, मो तसलीम इत्यादि उपस्थित रहे।